ईमेल-लॉगिन  |  एडमिन लोगिन
  • पी बी एस फूड्स प्राइवेट लिमिटेड तकनीकि क्षेत्र मे अग्रणी रही है | इस मिल की कुल गन्ना पेराई शमता 4500 टी० सी० ड़ी० है
क्यू एम एस नं0: 7379955955 आई वी आर एस: 18002128522, 8052545254 अपडेट तिथि: 19-Apr-2024

त्वरित प्रश्नावली

प्र्0 - एस0 आइ0 एस0 क्या है। 
उ0 - पेराई सत्र 2010-11 मे गन्ना किसानो की सुविधा के लिए गन्ना सूचना प्रणाली (एस0 आई0 एस0 ) का प्रारम्भ किया गया। इसके अन्तर्गत चीनी मिलो की वेवसाइट, आई0वी0आर0एस0, एस0एम0एस0, क़्यु0एम0एस0 तथा क्रय् केन्द्रो पर हैंड हेल्ड कम्प्युटर की व्यावस्था लागू करायी गयी ।
 
प्र्0 - आई0वी0आर0एस0 क्या होता है ।
उ0 - आई. वी. आर. एस.( IVRS ) एक ऐसी प्रणाली है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति सम्बंधित सूचनाएं अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा किसी भी समय सीधे कंप्यूटर द्वारा प्राप्त कर सकता है ।
 
प्र्0 - आई वी आर एस से क्या-२ जानकारी प्राप्त की जा सकती है
उ0 -आई. वी. आर. एस.( IVRS ) के नंबर पर फ़ोन करके सर्वे, सट्टा,कैलेंडर,सोसाइटी,पर्ची,तौल तथा भुगतान से सम्बंधित सूचनाएं प्राप्त कर सकतें है ! यही सुचना आप हमारी वेबसाइट से भी प्राप्त केर सकते हैं
 
प्र्0 - एस. ऍम. एस. ( SMS ) किन लोगो को भेजा जाता है ?
उ0 - सभी कृषको को जो भी मिल से जुडा है और जिनका मोबाइल नo रजिस्टर हैं !